बिल्सी: सीओ इरफान नासिर खान ने पुलिस बल के साथ कस्बे में किया फ्लैग मार्च/वाहन चेकिंग अभियान चला ।
बदायूँ: बिल्सी नगर में सी ओ इरफान नासिर खान और थाना प्रभारी संजय राय ने कस्बे में फ्लैग मार्च किया और वाहन चेकिंग अभियान जगह-जगह चलाया इस अभियान में संदिग्ध व्यक्तियों पर कठोरता से नज़र रखी गई और तेज आवाज से Bullet मोटरसाइकिल को रोक लिया और उसे थाने के लिए कागज दिखाने के लिए बोल दिया आपको बता दें कि मोहल्ला नंबर 5 बिजलीघर रोड पर एक सेल्समैन व्यापारी से लूट की वारदात होने के बाद बिल्सी पुलिस सतर्कता में नजर आने लगी है वही जगह जगह चेकिंग अभियान चलाकर सन्धगिन्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है इस मौके पर कस्बा इंचार्ज राजेंद्र सिंह अन्य लोग मौजूद रहे
नईम अब्बासी की रिपोर्ट