बिल्सी: सी ओ बिल्सी इरफान नासिर खा के सानिध्य में उधेती के थाने परिसर के प्राँगण में पौधारोपण किया
बिल्सी: आज अरिहन्त वृक्षारोपण समिति सम्बद्ध पदमांचल जैन मंदिर बदायूं द्वारा सी ओ बिल्सी इरफान नासिर खा के सानिध्य में उधेती के थाने परिसर के प्राँगण में पौधारोपण किया गया । वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाअध्यक्ष बोले कि वृक्षारोपण के महत्व पर समय-समय पर जोर दिया गया है। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण की प्रक्रिया महत्वपूर्ण क्यों है इसके कई कारण हैं। जिलाध्यक्ष प्रशान्त हैं बोले कि वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए अच्छा है। हर कोई जानता है कि पेड़ ऑक्सीजन का स्रोत हैं। वे कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं जिसके बिना पृथ्वी पर जीवित प्राणियों का अस्तित्व संभव नहीं है। इस अवसर पर प्रशांत दीक्षित ,वीरेंद्रपाल सक्सेना,प्रशान्त जैन ,संतोष जैन आदि मौजूद रहे ।
नईम अव्वासी की रिपोर्ट