बिल्सी: सेल्समैन से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा।

बिल्सी: नगर में 30 मई को दिनदहाड़े शाम के वक्त मोहल्ला नंबर 5 में एक सेल्समैन को तीन शस्त्र बदमाशों ने 15000 की लूट कर फरार हो गए थे जिस का खुलासा आज सीओ इरफान नासिर खान और थाना प्रभारी संजय राय ने कर दिया सी ओ इरफान नासिर खान ने बताया कि SI राजेंद्र सिंह द्वारा विवेचना प्रारंभ की गई थी तथा विवेचना में  सुराग रसी करते हुए तीन शातिर बदमाश अजीम पुत्र मोहम्मद यूसुफ बिल्सी  मोहल्ला नंबर दो अन्नू उर्फ जीशान पुत्र समीउद्दीन नईम पुत्र अख्तर निवासी भीकमपुर के नाम प्रकाश में आए दिनांक 4 जून 2018  को मुखबिर की सूचना पर SI  राजेंद्र सिंह SI जितेंद्र गौतम सचिन चौहान राजदीप बालियान द्वारा बिल्सी उझानी रोड पर बने यात्री सेट के पास से अभियुक्त अजीम पुत्र यूसुफ उपरोक्त को मैं एक आदत तमंचा 12 बोर ब 3 कारतूस जिंदा तथा घटना में लूटे गए ₹15000 में से ₹4000 नगद जो अभियुक्त द्वारा अपने हिस्से में आए ₹5000 में से बचे हुए ₹4000 होना बताए हुए बरामद किए  हैं अभियुक्त अधीन शातिर किस्म का लुटेरा है जिस पर विभिन्न थानों में लूट डकैती राहजनी जैसे संगीन अपराध चल रहे हैं उक्त घटना में वंचित चल रहे दोनों अभियुक्त गणों को अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है शीघ्र ही  इन लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी आपको बता दें कि पुलिस ने सातवें दिन लूट का खुलासा कर दिया और लूट करने में आरोपित एक मुलजिम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *