बिल्सी: हाजी अजमल की डेरी फॉर्म पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुन्ना लाल यादव द्वारा पौधारोपण किया गया ।
बदायूँ/बिल्सी:-पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आज सोमबार को खैरी रोड स्थित समाजवादी पार्टी के बरिष्ठ नेता हाजी अजमल खान के डेरी फॉर्म पर अरिहन्त वृक्षा रोपण समिति जनपद बदायूं के सानिध्य में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बिल्सी डॉ मुन्ना लाल यादव एवं सुशील कुमार सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा पौधारोपण किया गया ।
इस अवसर पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बिल्सी डॉ मुन्ना लाल यादव द्वारा 20से अधिक गरीबो को वस्त्र बितरण किये गए ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि
यूँ तो हम वृक्षारोपण, वृक्ष लगाने जैसे शब्दों का समर्थन करते है, किन्तु एक कदम आगे आकर वृक्षारोपण करने की नहीं सोचते। इतना भी सोचते की यदि प्रति व्यक्ति 5-5 पौधे लगाये व उसको पेड़ के बनते तक देखभाल करे तो, ग्लोबल वार्मिंग का दंश झेल रहा भारतवर्ष और पूरा विश्व एक पूर्ण सुव्यस्थित पर्यावरणीय शुद्ध वातावरण व्याप्त हो जायेगा।
इस अवसर पर नेता हाजी अजमल शाहव के फार्म हाउस पर उनके छोटे भाई अमजद शेरबानी और हमारे ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुन्नालाल यादव ,युवा नेता हाशिम अल्वी,जाबिर ,प्रशान्त जैन,पुष्पेश कुमार, बबलू शर्मा,मुकेश शर्मा,लालू यादव,सुरेंद्र गोस्वामी,ललित गिरी,सरताज अल्वी,कवींद्र सक्सेना,अमित ,मंजीत यादव,अबरार खाँ,हासिम अल्वी आदि मौजूद रहे।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट