बिल्सी : हाजी फहीम खान का पर्स बिल्सी तहसील गेट पर हुआ गुम
बिल्सी तहसील क्षेत्र के गांव बुधनी के रहने वाले निवासी हाजी फहीम खान का पर्स बिल्सी तहसील गेट पर गिर गया जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड और सरकारी कागजात थे पर्स गुम होने की शिकायत थाना बिल्सी में देरी है आपको पता नहीं हाजी फहीम खान बिल्सी तहसील गेट पर खड़े हुए थे उन्होंने कुछ समय बाद अपना पर्स देखा तो उनका पर्स उनकी जेब में नहीं था आनन फानन में हाजी फहीम खान ने पर्स की गुमशुदगी की तहरीर थाना बिल्सी को दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है
नईम अब्बासी की रिपोर्ट