बिल्सी: 11 हजार की लाइन से टकराने ने 2 लोग झुलसे एक की मौके पर ही मौत।

बिल्सी : नगर में रायपुर रोड बाबा इंटरनेशनल स्कूल के पास में 11 हजार बिजली की लाइन से समर करते हुए तिपाई का पाइप टकराने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें 2 लोग झुलस गए आपको बता दें कि गजेंद्र पुत्र राजाराम 20 वर्षीय निवासी मोहल्ला नंबर 3 मौके पर ही खत्म हो गया और दीपक पुत्र रामअवतार राकेश पुत्र जगदीश यह 2 लोग झुलस गए आपको बता दें कि गजेंद्र की बारात 23 जून के लिए जानी थी लेकिन ब़ारात जाने से पहले ही गजेंद्र की मौत हो गई परिवार में जब यह सूचना मिली तो परिवार वालों ने रो-रो कर कोहराम मचा दिया और इस तरह जवान मौत होने से पूरे मोहल्ला के लोग रो उठे मिली जानकारी के अनुसार पता चल पाया कि गजेंदर और उसके दो साथी बाबा इंटरनेशनल स्कूल के पास समरसेबल का बोरिंग कर रहे थे कि तिपाही का एक पाइप 11000 की लाइन से टकरा गया और जिससे करंट दौड़ गया और गजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथ में दो लोग थे वह झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए रेफर किया गया हैl
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.