बिल्सी: 20 वर्षीय युवक लापता।
बिल्सी: नगर के मोहल्ला नंबर दो निवासी चेतन तोष्नीवाल कि नगर पालिका कार्यालय के सामने मिष्ठान की दुकान है। इन्होंने आज थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा 20 वर्षीय सक्षम हो तोष्नीवाल घर से माता जी को यह बता कर निकला था कि बाहर घूमने जा रहा हूं। उसके पास लैपटॉप मोबाइल थे उसके बाद से वह घर नहीं लौटा है 14 मई की इस घटना के संबंध में गुमशुदगी दर्ज की जाए पुलिस ने मिष्ठान व्यापारी के पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कर उसके बारे में साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया।
(नईम अब्बासी रिपोटर)