बिल्सी: 6 गांव के लगभग 235 लोगों को नबीन राशन कार्ड वितरण
बिल्सी: केंद्र सरकार द्वारा खाद्य विकास योजना के सर्वेक्षण कराए जा रहे कार्यों का सर्वेक्षण 6 गांव का पूरा किया जा चुका है जिसमें गरीब पात्र लोगों को 6 गांव के लगभग 235 लोगों को नबीन राशन कार्ड वितरण उप जिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह और क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रतिनिधि पीयूष शाक्य के द्वारा किये गये इसमें जिला कोषाध्यक्ष विवेक राठी ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के लिए ईमानदारी से राशन पहुंचने का काम कर रही है जिससे कि कोई गरीबों का हिस्सा ना मार ले इस मौके पर नगर अध्यक्ष मोहित गुप्ता तहसीलदार अवनीश कुमार त्यागी राहुल माहेश्वरी पीयूष राठी आदि लोग उपस्थित रहे ।
(नईम अब्बासी रिपोटर)