बिसौली/बगरैन: शहीद हरिओम नगर गांव मे लगी आग।
बिसौली/बगरैन: तहसील विसौली क्षेत्र के शहीद हरिओम नगर इटौआ मे मोरपाल सिह पुत्र डालसिह के घर के सामने लकडी तथा भूसे मे अचानक आग लग गयी आग ने विकराल रूप लेकर फैल गयी ,गांव मे आग लगने से अफरा तफरी मच गयी ,आग लगने की सूचना फायर विग्रेड को भी दी गयी तथा गांव वालो ने हिम्मत करके पानी और बालू डालकर आग पर वा मुशकिल काबू पाया जिससे वडी क्षति होने से वचा ली आग की सूचना पर हल्का लेखपाल आदित्य सिंह तथा चौकी प्रभारी वगरैन विनोद कुमार सिह मय फोर्स के मौके पर पहुच कर स्थित का जायजा लिय