बिसौली कोतवाली पुलिस द्वारा नकली सोने को असली सोना बताकर ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश 07 आरोपी गिरफ्तार

बदायूँ /बिसौली: बिसौली की कोतवाली पुलिस द्वारा नकली सोने को असली सोना बताकर ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश 07 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!

पूरा मामला यह है जनपद बदायूँ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार निर्देशन में दिनॉक 06.08.018 को मुखविर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश गौतम कोतवाली बिसौली द्वारा मय टीम के रेलबे टेशन दबतोरी के पास से उड़ीसा वा पश्चिम बंगाल के शातिर किस्म के सात लोगो को जो थाना क्षेत्र में घूम फिर कर धोख धड़ी कर असली सोना दिखाकर नकली सोना ठगी कर रहे थे जिसके सम्बन्ध में कोतवाली बिसौली में मुकदमें पंजीकृत किये गये है।

पकड़े गए ठगी करने बाले गिरोहों पर 1230 ग्राम नकली सोना व चार दाने असली सोने व दस हजार नकद रूपये।पॉच मोबाइल फोन अलग अलग कम्पनी के ।एक तमंचा 12 बोर एक पेटी व चार जिन्दा कारतूस03 अदद नाजायज चाकू। बरामद किया गया तथा आरोपियों के गिरफ्तार कर थाना बिसौली लाया गया जहॉ पर उक्त अभियुक्तगण से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया गया कि वे ऐसे ही अपने काम को अन्जाम देते अन्य जनपदो मे भी लोगो को ठगी का शिकार बनाकर पहले असली सोने को बेचकर लोगो के विश्वास को जीत कर फिर उनको नकली सोना बेच कर फरार हो जाते थे। तथा कही-कही पर नकली सोने को कम दामों में क्रय-विक्रय का कार्य करने का रोजगार बना रखा था थाना बिसौली पुलिस ने सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुॅचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया ।

थाना बिसौली जनपद बदायॅू पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायॅू द्वारा प्रशंसा की गयी एवं जनता के लोगो द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *