बिसौली: कोतवाली से चंद कदम दूर एक होटल में कर्मचारी का शव मिलने से फैली सनसनी।
बदायूँ/विसौली: कोतवाली से चंद कदम दूर एक होटल में कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई ।शव मिलने की सूचना पर पहुचे मृतक के परिजनों ने होटल मालिक पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया ।वही पुलिस कर्मचारी की मौत छत से गिरने के कारण होना बता रही है।परिजनों का आरोप है कि कर्मचारी की पीट पीट कर हत्या की गई है उसके हाथ पांव बांधे गए थे।
घटना बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली से चंद कदम दूर की है।कोतवाली इलाके के अजनावर गाव निवासी राजकुमार हरिपार्क होटल में नौकरी करता था आज तड़के उसकी लाश होटल के अंदर मिली।लाश मिलने की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुच गए और होटल मालिक पर पीट पीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया उनका आरोप है कि अगर राजकुमार की मौत छत से गिरने की वजह से हुई तो उसके हाथ पांव बंधे हुए क्यो थे और छत पर खून कहाँ। से आया
उधर पुलिस कर्मचारी की मौत की वजह छत से गिरने से होना बता रही है पुलिस का कहना है कि कर्मचारी किसी समय छत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।पुलिस का यह भी कहना है कि मामले की तहरीर परिजनों की तरफ से नही दी गई है तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी ।
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अभी इस मामले में मुकदमा नही दर्ज किया गया है।आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस को परिजनों द्वारा मामले की तहरीर दिए जाने का इंतज़ार है।