बिसौली: चोरी करके भाग रहा व्यक्ति पकड़ा। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)

बदायूँ/बिसौली: बगरैन क्षेत्र के निवासी तहजीब पुत्र शब्बीर अली कि कस्बा में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान हैl दिनांक 10/5/2018 को एक अवनेश पुत्र हेमराज का व्यक्ति अंडर वियर खरीदने के लिए तहजीब की दुकान पर आया और ₹70 का अंडरवियर खरीद कर उसने 2000कानोट दुकानदार को दिया I दुकानदार ने उसे 1930 रुपए वापस किए I इसके बाद दुकानदार की नजर बचने पर अवनेश ने उसके गल्ले से 2000 का वही नोट चुरा लिया और अपनी बाइक ले कर भागने लगाI जैसे ही दुकानदार ने देखा कि उसके गले से 2000कानोट गायब है तो दुकानदार तुरंत ही समझ गया कि 2000कानोट इस अंडरवियर लेने वाले व्यक्ति ने चुरा लिया है| तहजीब, तहजीब का बेटा रिहान, बगरैन निवासी पिंटू पुत्र इमाम बख्श एकदम अपनी बाइक से उसका पीछा किया और उदयपुर गांव में उस व्यक्ति को पकड़ लियाl फिर उसकी तलाशी ली, उसका नाम पूछा तो उसने ना अपना नाम अवनेश पुत्र हेमराज जाटव निवासी शेखूपुर बताया| तलाशी लेने पर उसकी जेब से 1930 रुपए, चोरी किया एक 2000का नोट, लावा का टच स्क्रीन मोबाइल मिला| उससे पूछा कि तू गले से 2000का नोट चुरा कर क्यों लाया तो वह गिड़गिड़ाने लगा और माफी मांगने लगा शोर होने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गईl जिसने अवनीश की लात घूसों से खूब पिटाई कर दी और जैसे तैसे उनसे छुड़ाकर चोर को 100 नंबर की गाड़ी को फोन करके बुलाया I जो तुरंत मौके पर पहुंच गई I जो उसे वजीरगंज थाना लायीl मुलजिम अवनीश की मोटरसाइकिल बजाज विक्रांता का नंबर UP24AD1581 है। पीडित ने रिपोर्ट लिखकर कानूनी कारवाई की माँग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *