बिसौली: दलित महिला की प्रधानी हथियाने के लिये दबंगो ने ढाये कहर, दलितो को पीटा, एक की चली गई जान।
बदायूँ/बिसौली- कोतवाली क्षेत्र के गांव दौलतपुर मे बीते 23 जून के लिये दबंगो ने दलितो को जमकर पीटा।
ब्लॉक क्षेत्र आसफपुर के गांव दौलतपुर की वर्तमान प्रधान दलित महिला कलावती है जिनसे गांव के ही दबंग लोग दबंगई के बल पर गैरकानूनी काम कराना चांहते थे प्रधान कलावती के इन्कार कर देने पर गुस्साये दबंगो ने 23 जून की शाम करीब एक दर्जन लोग लाठी डण्डो के साथ दलित महिला प्रधान के घर पर जा धमके और जाति सूचक गन्दी गन्दी गालिया दी साथ ही जमकर पिटाई की! जिसमे प्रधान के देवर कुंवरपाल गम्भीर रूप से गायल हो गये थे जिन्होने दिल्ली के एक अस्पताल मे ईलाज के दौरान 3 जुलाई को दम तोड़ दिया। प्रधान पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मारपीट की धाराओ सहित एससी/एसटी एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रधान पक्ष ने आरोप लगाया कि घटना के करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी दबंगो के खिलाफ पुलिस ने कोई एक्शन क्यो नहीं लिया है साथ ही पुलिस पर आर्थिक साठगांठ करने का आरोप भी लगाया। दूसरे पक्ष ने भी बिसौली पुलिस को तहरीर दी है जिसमे मारपीट की बात की गई है। मोदी और योगी सरकार दलितो की हित की बात भले ही कर रही हो लेकिन इस तरह की घटनाओ साफ नजर आ रहा है कि योगी सरकार मे पुलिस कितनी बेखबर है जो सबकुछ जानते हुये भी पर्दा डाल रही है। प्रधान पक्ष कलावती के पति मीडिया को अपनी बात कहते कहते रोने कहा हमे न्याय नहीं मिल रहा है पुलिस दबंगो से मिली हुई है हमे आज भी जान से मारने की धमकी मिल रही है हमारे पूरे परिवार पर खतरा है कही दबंग दोबारा हमला न कर दे । पुलिस का कहना है आरोपिओ के घर दबिश जी जा रही पूरे मामले की विवेचना की जा रही है।