बिसौली: दो ट्रकों की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)

बिसौली: बदायूं मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर बिसौली के कोतवाली के अंतर्गत  गांव मई वसई के पास दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत होने के कारण काफी देर के लिए हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगने से लोगों को खासी परेशानी होने लगी यह घटना सुबह 5:00 बजे के आसपास की है ड्राइवर कोनी ड्राइवरों को नींद की झपकी आने के कारण दोनों ट्रकों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई इसमें किसी बड़े होने बड़ी अनहोनी की घटना होते-होते बच गई और किसी-किसी के हताश होने की कोई सूचना नहीं है । एक ट्रक का नंबर पी वी 23:00 am 8164 ड्राइवर का नाम दलजीत सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी रतनगढ़ पंजाब जो कि बंगाल से आ रहा था दूसरा ट्रक का नंबरHR69A4251 इसके ड्राइवर नाम सुरजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह नगला फार्म मेरठ रोड करनाल निवासी है हरियाणा से आ रहा था गम नहीं आंख यह रही कि दुर्घटना के समय और न कोई व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था अगर वहां पर पब्लिक ज्यादा होती तो दुर्घटना बड़ी होती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *