बिसौली: पत्रकार के भतीजे पर हुआ जानलेवा हमला पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)

बदायूँ/बिसौली:  तेजपाल शर्मा के भतीजे पर हुआ जानलेवा हमला तेजपाल शर्मा संवाददाता बगरैन मेरा भतीजा सिरजल अपनी ननिहाल ग्राम हतशा कल गया था उसे कुते ने काट लिया था आज हतसा से बिसौली दबाई लेने अपने मामा के लड़के के साथ जा रहा था तभी रास्ते में गाँव के ही छह सात लड़को ने इन्हें घेर लिया और बुरी तरह से बैलट से मारपीट की जिससे लड़का बुरी तरह से घायल हो गया है जिसकी तहरीर विसौली कोतवाली में दी पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट और ना ही पीड़ित का मेडिकल कराया पीड़ित को कोतवाली से भागा दिया पुलिस ने अभी तक कोई कार्य वाही नहीं की है आज के समय में जब पत्रकार व पत्रकार के परिजन ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी क्या सुरक्षित होगा बिसौली पुलिस का एक और कारनामा सामने आया जहां पीड़ित को डरा धमका कर भगा दिया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published.