बिसौली: फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने बाला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार द्वारा पूर्व में समाचार पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि Facebook, WhatsApp आदि सोशल साइट पर गलत टीका-टिप्पणी पोस्ट करने वालो के खिलाफ विधिक कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा । घटना दिनांक 03/06/2018 को अर्जुन कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा अपने Facebook अकाउंट से गलत टिप्पणी की गई जिससे कल दिनांक 07.06.2018 को ट्विटर बदायूँ पुलिस पर शिकायत मिली जिससे एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने जैसे हालात बन गए । जिसका संज्ञान स्वयं SSP बदायूं द्वारा लेते हुए उक्त प्रकरण में तत्काल प्रभाव से टिप्पणी करने वाले व्यक्ति की तलाश कर विधिक कानूनी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया तो गलत टिप्पणी करने वाला व्यक्ति अर्जुन कुमार बिसौली थाना क्षेत्र का होना पाया गया । जिसके विरुद्ध थाना बिसौली पर मुकदमा अपराध संख्या 217/18 धारा 295 ए IPC व 66 ई आईटी एक्ट पंजीकृत कर बिसौली पुलिस द्वारा साक्ष्य एकत्रित करना शुरू किया तो अर्जुन कुमार बाल्मीकि पुत्र संतोष कुमार निवासी दीपक टॉकीज के पीछे संजय कॉलोनी कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूं को पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर 24 घण्टे में घटना का अनावरण कर जेल भेजा गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के तत्काल संज्ञान लेने पर उक्त घटना का सही अनावरण होने पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने वाले समुदाय द्वारा महोदय की प्रशंसा की गई तथा इस प्रकार की टिप्पणी पर अंकुश लगने की भी बात कही गई । महोदय द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार का अपराध करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विधिक कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा ।