बिसौली विधानसभा में समाजवादी पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गयाl
वदायूँ। जिले के बिसौली विधानसभा समाजवादी पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गयाl जिसमें मुख्य अतिथि माननीय सांसद धर्मेंद्र यादव के द्वारा बूथ अध्यक्षों को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश सांसद धर्मेंद्र यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा महंगाई बढ़ने से किसानों पर बोझ पड़ा है। उन्होनें कहां कि यूरिया खाद्य कट्टा में पाँच किलो वजन कम कर दिया डीएपी कट्टा खाद्य पर दो सौ रुपये बढ़ोतरी की गई जिससे किसानों पर काफी भार बढ़ा है सांसद ने बताया समाजवादी पाट्री की सरकार बनने पर गरीबों पांचसौ की जगह वढाकर दो हजार रुपये का लाभ पेंशन पर दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशीष यादव द्वारा की गई। जिला अध्यक्ष ने बताया भाजपा पाट्री ने झूठ का सहारा लेकर जनता को धोका दिया है पन्द्रह लाख का लालच देकर गरीवों के साथ विश्वास घात किया है झूठी वाले में फंसा कर भोली भाली जनता से वोट मांग कर सत्ता में वैठ कर राज्य कर रहे है। उन्होने 2019 के आगामी चुनाव को लेकर सभी बूथ कार्यकर्ताओं को मजबूती से मेेहनत कर मा० सांसद धर्मेन्द्र यादव को विजयी वनाना है। सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा बीजेपी के गुंडे हैं जिनके द्वारा पत्रकारों पर आयोजन हमले होते रहते हैं इस मामले को मैं सदन में उठा लूंगा और इसका भाई विरोध भी करूंगा उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने दो सबसे पहले पत्रकारों को ही सुरक्षा दी जाएगी