बिसौली: सिपाही ने होमगार्ड पर तानी राइफल…

बदायूँ/बिसौली: अवैध वसूली के बंटवारे को लेकर बीती रात बिसौली कोतवाली पुलिस के एक सिपाही ने होमगार्ड पर रायफल तान कर उसे धमकी दी।

पूरा मामला बिसौली कोतवाली का है जहां पर बीती रात एम एफ हाईवे स्थित ऑवला-बिल्सी- इस्लामनगर चौराहे पर एक सिपाही और होमगार्ड की रात्रि ड्यूटी थी/ किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी और गाली गलौच हो गई। जिसके बाद होमगार्ड किरनपाल का आरोप है कि सिपाही ने उस पर राइफल तान दी ।

घटना के बाद होमगार्ड ने यह जानकारी अपने साथी होमगार्डों को दी। इसके बाद होमगार्ड ने प्रभारी कोतवाल बिसौली को तहरीर दी है।
जबकि सिपाही का कहना है कि उसने होमगार्ड से अवैध वसूली करने से मना किया था इसी वजह से राइफल वाली बात का झूठा आरोप मुझ पर लगाया जा रहा है । घटना के बाद सी ओ बिसौली मुन्नालाल जी  ने जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *