बिल्सी: बीडी़ सेलमेन को तीन सशस्त्र बदमाशों ने तंमचों की नोंक पर लूटा।
बदायूँ/बिल्सी :नगर में बीती बुधवार की शाम को बिजलीघर रोड पर एक दुकान से बीडी़ का भुगतान ले रहा सेलमेन को तीन सशस्त्र बदमाशों ने तंमचों की नोंक पर लूट कर फरार हो गए। जिसमें आज दूसरे दिन भी कोतवाली पुलिस किसी भी लुटेरें को नहीं पकड़ सकी है। वहीं सरेशाम में हुई लूट की इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। ज्ञात रहे कि बीती बुधवार की शाम बदायूं के मोहल्ला लोचीनगला निवासी विशाल सक्सेना पुत्र संतोष कुमार यहां बीड़ी का भुगतान लेने के लिए आया था। करीब साढ़े सात बजे बिजलीघर रोड पर स्थित मनोज ओझा की किराने की दुकान से भुगतान ले रहा था। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर तीन सशस्त्र बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर उसके हाथ में लगा बैंग लूट लिया। जिसमें करीब 15 हजार रुपए की नगदी और सेलफोन था। आनन-फानन में घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जब तक पुलिस घटना स्थल पर पंहुची तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। सरेशाम में नगर में हुई लूट की घटना के बाद लोगों में दहशत है। यहां बतादे कि बीते मार्च माह में नगर के मुख्य बंबा चौराहे पर एक बाइक से बदमाशों ने 80 हजार रुपए की नगदी उड़ा दी थी। जिसका पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। प्रभारी कोतवाल जितेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि उक्त घटना को लेकर पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में दाबिश दे रही है। कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र घटना का खुलासा किया जाएगा। नईम अब्बासी रिपोर्टर