ब्लॉक आसफपुर में एक पशु में हुई लंपी वायरस की पुष्टि

बदायूँ/उत्तर प्रदेश
औरछी : आसफपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत अजीतपुर के मजरा कनुआखेड़ा में एक पशु में लंपी वायरस की पुष्टि हुई है। रविंद्र सिंह पुत्र राजपाल सिंह की गाय मैं लंपी वायरस की पुष्टि की हुई है।

आपको बताते दें कि रविंद्र सिंह की गाय के शरीर पर हल्के हल्के फफोके से नजर आए उसके बाद उन्होंने उपचार के लिए पशु चिकित्सक से सलाह ली जहां पर ब्लॉक आसफपुर के डॉक्टरों ने आकर देखा और दवाई दे दी।

एक वैक्सीन भी लग चुकी है और पिछले शुक्रवार से 9 दिन हो गए है। अब रविंद्र सिंह के लिए सरकारी दवाई नहीं मिल पा रही है वह अपने पैसे से इलाज करा रहे हैं। पाशु की तबीयत में पहले से सुधार है।

मुकेश मिश्रा