भसुंदरा गांव में फैले बेकाबू बुखार को लेकर, स्वास्थ्य विभाग आया हरकत में

बदायूं उत्तर प्रदेश।
भसुन्दरा। उसावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गांव भसुंदरा में फैले बुखार के प्रकोप पर काबू पाने के लिए जिला स्तरीय एवं उसावा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ० राहुल सिद्धार्थ ने पूरी तरह से कमर कस ली है।
बताते चलें कि भसुंदरा गांव में लगभग 40 दिन से चल रहे बुखार के प्रकोप पर काबू पाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। जहां तक गांव वालों की माने तो बीते दिन रविवार को डीपीआरओ महोदया श्रेया मिश्रा ने गांव का औचक निरीक्षण किया था।
दवा का छिड़काव करते स्वास्थ्य कर्मी।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी बीते दिनों गांव में भ्रमण कर सफाई न होने से नाराजगी जताई थी अब डीपीआरओ महोदय के आदेश अनुसार आज गांव में लगभग 60 सफाई कर्मियों को गांव के चारों तरफ लगाकर सफाई कराई गई है। वहीं अब प्रतिदिन की भांति आज सोमवार को भी गांव में प्रधान रिहाना की चौपाल पर चिकित्सकीय कैंप लगाया गया।
जिसमे सीएचसी उसावां एवं जिला स्तरीय टीम ने बुखार से पीड़ित लोगों की जांचें की एवं रोगियों को आवश्यक औषधि भी वितरित की गई।
जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ श्री सिद्धार्थ ने बताया कि आज गांव में 121 लोगों की ओपीडी की गई जिसमें 78 डेंगू के मरीजों की जांच की गई और उसमें 7 मरीज डेंगू (एनएस-1) पॉजिटिव पाए गए। जिन्हें श्री सिद्धार्थ ने एंबुलेंस 108 के माध्यम से जिला अस्पताल को रेफर कर दिया है।
मीडिया से रूबरू होते डॉक्टर मसूद अहमद।
बतादें मलेरिया का कोई मरीज पोजीटिव नही मिला और साथ ही सभी वायरल वुखार से पीडितों को दवाई वितरित की गईं है। जांच के दौरान जिले की मलेरिया टीम व सोर्स रिडक्शन एवं एंटी लारवा एक्टिविटी की गई।
बुखार से पीड़ित प्रधान पति रमजान अली।
चिकित्सकीय टीम के साथ उसावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डा० राहुल सिद्धार्थ, डॉ० कौशल गुप्ता, डॉ० मसूद अहमद, मलेरिया इंस्पेक्टर दर्पण कुमार, श्रीनिवास गौतम, कमर इकबाल, नवनीत शुक्ला, परवेज अली सहित गौरव कुमार मौजूद रहे।
समाचार असद अहमद बदायूं उत्तर प्रदेश।