भाजपा के विवेक राठी ने ग्राम वासियो को केंद्र की मोदी और योगी सरकार की योजनाओं को समझाया।
बिल्सी: आज बिल्सी विधानसभा के धीदोनी गांव में ,ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत भाजपा के जिलाकोशाअध्यक्ष विबेक राठी ने प्रवास कर,रात्रि चौपाल लगाई इस अवसर पर विवेक राठी ने ग्राम वासियो को केंद्र की मोदी और योगी सरकार की योजनाओं को ग्रामवासियो को विस्तार से समझाया ,गाँव मे दलित बस्ती में भृमण किया,और खुले में शौच न जाने की अपील की। इस अवसर पर ग्रामवासियो की समस्याओं को सुनकर शीघ्र हल करने को कहा,भारी संख्या में ग्रामवासियो ने योगदान दिया ,इस अवसर पर विद्यायक प्रतिनिधि पीयूष शाक्य,पीयूष राठी,सेक्टर प्रभारी प्रमोद गोस्वामी,पप्पू शाक्य ,बूथ अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ,गौरव गुप्ता,विबेक कुमार भारी संख्या में ग्राम वासी मौजूद थे ।
(नईम अब्बासी रिपोटर)