भाजपा महिला मोर्चा कीजिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा राठौर ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाएं
बदायूँ/बिल्सी: आज भाजपा महिला मोर्चा की बैठक नगर के मोहल्ला नंबर 2 में महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष पिंकी काबरा के आवास पर हुई भाजपा महिला मोर्चा की बैठक में जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा राठौर ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाएं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों से जनता को अवगत कराया जाए जिलाध्यक्ष सीमा राठौर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उज्जवल गैस योजना के अंतर्गत नगर से लेकर गांव तक सभी महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन देने का काम किया है यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम जैसी योजना चलाकर गरीब बेटियों की शादी करवाने का अच्छा काम किया है केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चला रही है इसमें महिलाओं को रोजगार मिलना है आज देश भर में भाजपा की लहर चल रही है इसकी वजह से विरोधी दलों के नेताओं के अपनी राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं देश की भाजपा के शासन में महिलाएं अपने को सुरक्षित समझती हैं इस मौके पर सरला ,विनीता सिंह ,रेखा माहेश्वरी, सुधा, रश्मि शर्मा, दिव्या शर्मा ,विमला, रमन गुप्ता ,श्यामकली .विमला देवी, नीलम, मुन्नी, अंजू यादव ,ममता माहेश्वरी ,रेनू ,सीमा शर्मा, सुनीता, शिवानी माहेश्वरी ,राजेश्वर यादव ,अनीता सक्सेना आदि मौजूद रहे
नईम अब्बासी की रिपोर्ट