महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी का जन्मदिवस बड़ा ही धूमधाम से मनाया गया
बदायूँ/बिल्सी : नगर के महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में आज दिनांक 2 -10- 2018 को राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी का जन्मदिवस बड़ा ही धूमधाम से मनाया गया महात्मा गांधी की जन्म उत्सव का शुभारंभ ध्वजारोहण करके किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर वसुधा श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी जी के बारे में बताया स्रोतों के द्वारा भारतीयों के प्रति भेदभाव और अन्याय पूर्ण व्यवहार को लेकर महात्मा गांधी ने बहादुरी के साथ विरोध किया सिर्फ धोती पहनने वाले और दुर्बल पतले शरीर वाले बापू ने दूसरों के जीवन पर जादुई प्रभाव डाला बिना किसी दिखावे के साधारण जीवन जीने में विश्वास करते थे और उन्होंने कहा वह एक सामान्य ग्राम के सेवाग्राम के रहने वाले थे और यहीं उन्होंने अपना जीवन व्यतीत किया ओर यही उन्होंने अपना जीवन जीने के साथ साथ भारत को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने का दायित्व भी उठाया देश की आजादी के लड़ने के अलावा उन्होंने जाति वर्ग और लिंग के आधार पर होने वाले भेदभाव का विरोध किया और इसी सम्मिलित प्रयासों के चलते अंग्रेजों को हमें स्वतंत्रता देने के लिए विवश होना पड़ा इसके पश्चात राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर डॉक्टर डोली ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के विषय में विस्तार पूर्वक बताया महात्मा गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष में कॉलेज में स्वच्छता पर वाद विवाद निबंध लेखन भजन भाषण पोस्टर आदि स्वछता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों के श्रमदान किया गया उसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने महात्मा गांधी के व्यक्तित्व के आधार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में क्या वह गांधी हैं क्या गांधी जी के व्यक्तित्व को नागरिक अपनी शैली में अपना सकते हैं गांधी जी की सत्यता वर्तमान में असत्यता में परिवर्तन हो गई है अहिंसा ने हिंसा का रूप धारण कर लिया है क्या गांधीजी के सपनों का भारत यही था जो वर्तमान में दिखाई पड़ता है इस मौके पर समस्त स्टाफ नीतिका माहेश्वरी पारस शर्मा सोनी प्राची शर्मा ऐश्वर्या सुमन सी बी संजौली प्रवेंद्र यादव देशराज राजीव कुमार रचना आदि लोग मौजूद रहे ।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट