:मुजरिया/कौल्हाई: नीम का पेड काटते समय हाईटेशन लाइन पर गिरा/एक दर्जन से ज्यादा लोग बाल बाल बचे।
बदायूँ/मुजरिया …..(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर) थाना क्षेत्र के गाव कौल्हाई मे बिना परमीशन के नीम का पेड गाव के रामसिह पुत्र हरिश्चंद्र व विकास पुत्र गण महेन्द्र प्रमोद पुत्र ओमप्रकाश ने नीम का पेड काटना शुरु किया हाईटेंशन लाइन पर पेड गिरने से विधुत धारा प्रभावित हो रही थी वहा पर खडे दर्जनों लोग बाल बाल बचे शिकायत पर पुलिस ने नीम काटने वालो को पकडना चाहा लेकिन पुलिस ने न काटने की हिदायत देकर छोडा विधुत विभाग की हजारो रुपये की छति हुई लाइनमैन टूटे विधुत पोल को ठीक करने आये तो उलटा उक्त लोगो ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया तथा पीटने पर उतारू हो गये लाइनमैन वापस लौट गये उक्त लोगो ने भाजपा समर्थक प्रधान के बल पर पूरी दंबगी दिखाई पुलिस को हस्तकक्षेप करने वाला भाजपा समर्थक प्रधान कौल्हाई मे अपना गुंडागर्दी का पूरा रूतवा दिखाना चाहते है पुलिस प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय बनी है कभी भी गाव का माहोल खराब हो सकता है गाव मे चर्चा का विषय बनी हूई है अब विधुत अवर अभियन्ता क्या कार्यवाही अमल मे लाते है।