मुजरिया: अज्ञात चोरो ने घर मे घुसकर घर को खंगाला।

बदायूँ/मुजरिया……(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर) थाना क्षेत्र के गाव सेमरा बनबीरपुर मे मुस्ताक के घर मे रात्रि 11.30बजे तीन अज्ञात चोरो ने घर मे घुसकर अलमारी मे रखा जेवर व नगदी 19700रुपया चोरी करके चल दिये घर मे महिलाए सोती रही दरबाजा के पास सो रहे गृह स्वामी मुस्ताक ने आबाज लगाई इतने पर चोरो के हाथ मे लगा डन्डा सिर मे मारा जिससे सिर से लहू बहना शुरु हो गया मुस्ताक की चीख निकलने पर चोर भाग खडे हुए रास्ते किनारे सो रहे इकबाल पुत्र सुकूर खा ने रोका तब उनके भी डन्डा मार दिया जब जाटव बस्ती मे धर्मसिंह ने आबाज देकर रोका जब तब धर्मसिंह के भी डन्डा मारकर घायल कर दिया घटना की सुचना पुलिस व यू पी डायल 100को फोन करनज पर थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल मौके पर पहुचे वहा पर घायल मुस्ताक इकबाल धर्मसिंह को अस्पताल उपचार हेतु भेजा पुलिस ने मुस्ताक की तहरीर पर रिपोर्ट अज्ञात तीन चोरो के विरुद्ध कर ली है अब पुलिस चोरी की जाच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published.