मुजरिया: अबैध शराब फैक्ट्री व पच्चीस लीटर लहन सहित गिरफ्तार ।
बदायूँ/मुजरिया….मुजरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र मे एक अबैध शराब फैक्ट्री मय उपकरणो सहित हरसिहपुर के जंगल मे मुखबिर की सूचना पर भूदेव पुत्र केवल को पाच लीटर देशी शराब व पच्चीस लीटर लहन सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा लहन को नष्ट कर दिया तथा नरसेना मे हुई बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी दिनेश पुत्र भूरे निवासी बक्सर थाना सहसवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा व इनद्रपालसिह पुत्र छम्मी लाल निवासी रफीनगर को जेल भेजा।