मुजरिया: आटा चक्की,टेक्टर की चपेट में आई महिला की इलाज के दौरान मौत।
मुजरिया……(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर) थाना क्षेत्र के गाव मुडसान मे आटा चक्की टेक्टर से महिला रिन्की पत्नी विजेन्द्र 27वर्ष चपेट मे आने पर घायल हो गयी जिलाअस्पताल मे इलाज के समय बरेली राममूर्ति अस्पताल रैफर कर दिया जहा पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया बरेली मे पी एम होने के बाद मे शव का दाहसंस्कार कर दिया मृतका के पति विजेन्द्र ने थाना मे टेक्टर स्वामी बादशाह नि नगला हरि थाना सहसवान के विरूद्ध रिपोर्ट लिखाने हेतु तहरीर दे दी है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है