मुजरिया: कक्षा7के छात्र अमन से 25 तक के पहाडे याद होने पर छात्र को बी ई ओ ने 100रूपये देकर पुरस्कृत किया
मुजरिया…(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर) ब्लाक सहसवान के प्रा वि मिश्री पुर मुकुइया मे खण्डशिक्षाधिकारी सहसवान राशिद अनबार सिद्दीकी ने निरीक्षण मे कक्षा7के छात्र अमन से 25 तक के पहाडे याद होने पर छात्र को बी ई ओ ने 100रूपये देकर पुरस्कृत किया स्कूल मे वृक्षारोपण व एम डी एम व पठन पाठन सही पाया यूनीफार्म वितरित हो गयी थी समस्त स्टाफ उपस्थित मिला प्रधानाध्यापक अशोक यादव शिक्षिका सपना याशमीन व अनुचर रवि माहेश्वरी मौजूद मिले छात्र/छात्राएं व शिक्षकगण सभी अनुशासित मिले कुल छात्र/छात्राओ 124मे से 92छात्र/छात्राएं उपस्थित थे पुस्तको का वितरण सभी छात्रो को हो चुका स्कूल परिसर मे एक हैण्डपम्प खराब था वह प्रधान व सचिव को तत्काल रीबोर कराने को निर्देशित किया