मुजरिया कछला मार्ग पर विचोला पर तीन बाइक सवार को डी सी एम ने रौदा एक की मृत्यु व दो घायल
बदायूँ/मुजरिया…. (डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर)थाना बिल्सी के गाव नगला सहसपुर निवासी राजेन्द्र सिहपत्र श्री कृष्ण पालसिह की पुत्री की लगन कछला क्षेत्र के गाव कोटरा सारंग मे चढाने गये लगन चढाकर बाइक से घर लौट रहे राजेन्द्र सिह पुत्र श्री कृष्णपालसिह व विवेकुमारसिह पुत्र मुनेंद्र पालसिह व सतेन्द्र सिह पुत्र कल्लू सिह रात्री 12बजे के करीब विचोला पर अज्ञात डी सी एम ने रौद दिया जो बुरी तरह घायल हो गये तथा बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी सूचना पर घटना स्थ ल पहुची पुलिस ने घायलो को उपचार हेतू अस्पताल भेजा जिसमे अस्पताल ले जाते समय घायल विवेक कुमार 27वर्ष ने रास्ते एम्बुलेंस मे ही दम तोड दिया दोनो घायलो का उपचार हो रहा है मृतक का पुलिस ने अस्पताल से पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम परीक्षण हेतू भेजा है मृतक के पिता मुनेंद्र पालसिह ने अज्ञात वाहन के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी है पोस्टमार्टम के वाद शव को परिवारी जनो को सुपर्द कर दिया