मुजरिया: कृषि इंटर कालेज मुजरिया में निशुल्क बैग वितरण किए गये।

बदायूँ/मुजरिया….( डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर) कृषि इंटर कालेज मुजरिया मे प्रबंधक एस पी सोलंकी ने जूनियर स्कूल के बच्चों को निशुल्क बैग वितरण  किये। मुख्य अथिति एसओ मुजरिया प्रमोदकुमार व बीओबी मैनेजर मृत्युंजय कुमार ने बच्चों को निशुल्क बैगो का  वितरण किया तथा गरीब दो बच्चों क़ो पाच पाच सौ रुपये दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.