मुजरिया के कृषि इन्टर कालेज मे प्रबन्धक सत्यपालसिह सोलंकी ने निशुल्क छात्रा को यूनीफार्म वितरित की
बदायूँ/मुजरिया….( डा0 एन पी एस सैलानी रिपोर्टर) क्षेत्र के कृषि इन्टर कालेज अलीगंज चौकी मुजरिया मे प्रबन्धक सत्यपालसिह सोलंकी व प्रधानाचार्य ब्रजमोहनसिह ने कक्षा9मे प्रवेश परीक्षा मे हुए उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को निशुल्क प्रवेश व निशुल्क यूनीफार्म को कालेज परिसर मे वितरित की सरकार की नीतियो के आधार पर पठन पाठन व जेनरेटर बिजली कम्प्यूटर शिक्षा को बढावा देकर अच्छी सुबिधा उपलब्ध कराई है इस मौके पर अवधेश शर्मा मुनेन्द्र पालसिह नाजमा खान यादवेन्द्र नाथ रवेन्द्र यादव कश्मीरायादव राहुलकुमार आदि मौजूद रहे।