मुजरिया: कौल्हाई मे तहसीलदार सहसवान ने किया बन्द पुलिया का निरीक्षण।
बदायूँ/मुजरिया…..(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर)तहसील सहसवान तहसीलदार सहसवान ने कौल्हाई पर हाइवे से बिहारी पुर मार्ग पर बनी पुलिया का निरीक्षण किया जिसमे हाइवे पर बनी पुलिया व बिहारीपुर मार्ग पर बनी पुलिया बन्द पायी गयी पुलिया पर अतिक्रमण नही पाया गया
जब कि आरामसिह एडवोकेट के शिकायत पत्र की जाच शासन से तहसीलदार सहसवान को सौपी गयी शाम को तहसीलदार सहसवान ने दोनो पुलियो का निरीक्षण किया जिसमे दोनो पुलियो को बन्द पाया गया तहसीलदार ने बताया कि जाच मे पुलियो को बन्द पाया गया लेकिन अतिक्रमण नही पाया दोनो पुलियो को खुलवाने को लोकनिर्माण विभाग को रिपोर्ट भेजी जायेगी