मुजरिया: कौल्हाई मे वी एच एन डी टीकाकरण दिवस मे सीडीपीओ ने किया निरीक्षण ।

बदायूँ/मुजरिया….(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर) स्वास्थ्य विभाग व वाल विकास विभाग के तहत वी एच एन डी टीकाकरण दिवस उपकेंद्र कौल्हाई पर ए एन एम सरोज मौर्य व आशा संतोष कुमारी आगनवाड़ी कार्यकत्री रामा देवी प्रमोद कुमारी महिला सखी फराहा आशा संगिनी राधा देवी आदि ने टीकाकरण को सफल बनाने को गृहभ्रमण करके शत प्रतिशत टीकाकरण कराया।  गया  उपकेंद्र कौल्हाई पर हो रहे टीकाकरण का निरीक्षण करने ब्लॉक सहसवान के सी डी पी ओ सतीश चन्द्र ने उक्त सभी कर्मचारियों को उपस्थित पाया बाद मे सभी को शत प्रतिशत टीकाकरण करने तथा सभी जानकारियां न्यूटेशन आदि की दी जाने के निर्देश दिये कार्य टीकाकरण का संतोषजनक पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.