मुजरिया: ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया/पुलिस ने बनाई सात पार्टी

बदायूँ/मुजरिया ….(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायू के निर्देशन मे अपराधो पर लगाम कसने को ग्राम सुरक्षा समिति बनाने का आज पहला गाव इस्माइल पुर मेमडी मे मुजरिया पुलिस के उपनिरीक्षक हरीशचंद्र शर्मा व छोटे सिह तथा आरक्षी गण आदि ने गाव मे पहुच कर अपराधो को रोकने के लिए ग्राम सुरक्षा समिति का गठन ग्राम प्रधान भूपसिंह की उपस्थिति मे हुआ गाव के लगभग सौ लोगो के मध्य मे सात पार्टियों का गठन किया जिसमे। जब गाव मे अपराधी आने की आशकाहोने पर। गाव के मुख्य रास्तो को रोकने के सम्बंध मे पार्टी हल्ला मचाने वाली पार्टी गाव के मुख्य रास्तों पर अलाव जलाने वाली वाली पार्टी गाव मे बदमाशों का पीछा करने वाले गाव मे  छत पर चढकर बदमाशों पर रंग डालने वाली पार्टी गाव मे बदमाशों के आने पर ढोल बजाने वाली पार्टी गाव मे बदमाशों पर फायर करने वाली पार्टी का गठन किया तथा सातो पार्टियों का प्रशिक्षण करके गाव वालो के सामने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.