मुजरिया: छेडखानी कर मनचला व्यक्ति महिला का मोबाइल लेकर फरार।
बदायूँ/मुजरिया….(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर) थाना क्षेत्र के गांव खुखनिया जोजे मे अर्द्धरात्रि मे घर मे सो रही महिला से छेडखानी करते समय महिला ने शोर मचाने पर मनचला व्यक्ति महिला का मोबाइल लेकर फरार हो गया पीडित महिला ने थाना मुजरिया मे गाव कज मनचले व्यक्ति पप्पू पुत्र चेतराम लोधी के विरूद्ध नामदर्ज तहरीर दी थानाध्यक्ष मुजरिया ने पीडित महिला की तहरीर की जाचं कर रिपोर्ट दर्ज कर ली
गाव की महिला नीरजकुमारी अपने मायके मे अपने पिता के यहा रहकर अपनी गुजर बसर कर रही थी महिला का पति राजेश अपनी रिश्तेदारी मे गया था गाव के पप्पू ने बुरी नियत से घर मे घुसकर छेडखानी कर दी शोर होने पर गाव के लोग आये पप्पू फरार हो गया
पुलिस.ने महिला के घर मे घुसकर छेडखानी करने तथा मोबाइल लेकर फरार होने की धारा 354/ 380 /457/411 के तहत उपनिरीक्षक छोटेलाल व आरक्षीगण विष्णु सिह ने आरोपी पप्पू को घर से आज सुबह मय मोबाइल के गिरफ्तार करके जेल भेजा है