मुजरिया: छेड़छाड़ करने बाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

मुजरिया…(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर)थाना क्षेत्र के गाव विचोला टप्पा जामिनी निवासी रानी पुत्री हुकुम सिह दोपहर मे खेत मे शौच करने गयी थी वही पर कटैया भगवन्ती निवासी नन्हे पुत्र राकेश अपने खेत पर गया था शौच करते समय बालिका से छेडछाड करना शुरु कर दिया बालिका के चिल्लाने की आबाज पर खेतो के लोग आ गये युवक फरार हो गया बालिका के भाई जयपाल पुत्र हुकुमसिह ने थाने तहरीर नन्हे पुत्र राकेश निवासी कटैया भगवन्ती के विरूद्ध छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर मुकदमा लिखाया है
एस ओ .मुजरिया सुधाकरसिह ने जाचोपरान्त मुकदमा अ स 117/18थारा 354 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली आरोपी अभियुक्त नन्हे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है

Leave a Reply

Your email address will not be published.