मुजरिया: पुलिस की साठ गाँठ से उधेड़ फेका मामा ढावा को।

बदायूँ/ मुजरिया …(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर )थाना मुजरिया क्षेत्र के आर के पब्लिक स्कूल के सामने मामा यादव ढावा के स्वामी मोरकली पत्नी राजपाल नि0 मुजरिया व खेत स्वामी गाटा नं 369 का परिवाद उपजिलाधिकारी बिल्सी के न्यायालय मे विवादित व विचाराधीन है  उस हिस्सा मे मामा यादव ढावा संचालित है आरोप है कि अबैध काबिज का मुकदमा सं 104/18 धारा 447/506आरोपी पप्पू सत्यवीर महावीर पुत्रगण राजपाल व मोरकली पत्नी राजपाल नि मुजरिया के विरूद्व दर्ज कराया मुकदमा की जाच कर रहे उपनिरीक्षक हरीश्चन्द्र शर्मा ने सत्यवीर आरोपी को जेल भेजा शेष तीन आरोपी जेल जाना वाकी है रात्रि मे मामा यादव ढावा की तोडफोड जेसीबी से की तोडफोड के समय मोरकली ने अपनी तहरीर मे बताया है कि उपनिरीक्षक हरीश्चन्द्र शर्मा व पुलिस बल और नेमसिह पुत्र मुशी व सुशील पुत्र नेमसिह राकेशपुत्र प्यारे वबाग पुत्र प्यारे व इनके साथ 25लोग अज्ञात जिन पर नायजाज असलाह से लैस होकर होटल पर आकर फायरिंग की साथ मे जेसीवी मशीन लाकर पुलिस व एस आई हरीशचंद्र शर्मा व उपरोक्त लोगो ने ढावा को ढहाया तथा मोरकली व पत्र सत्यवीर को दरोगा ने अपनी गाडी मे बन्धक बनाकर डाल लिया तथा पुलिस पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया दरोगा ने गुल्लक को उन लोगो से उठवा दिया गुल्लक मे रखी रकम 70000रूपया थे
मोरकली की तहरीर पर सी ओ सहसवान राघवेंद्र सिह घटना की जाच कर रहे है घटना स्थल पर सी ओ सहसवान भी पहुचे

मुजरिया के ग्रामीणों ने थाने मे जमावाडा लगा दिया था जिस समय सीओ सहसवान भी मौजूद थे एस ओ मुजरिया प्रमोदकुमार ने बताया कि मामा यादव ढावा व नेमसिह आदि का खेत मे भूमि विवाद था जसमे नेमसिह ने विगत 26जुलाई2018को थाना मुजरिया मे मामाढावा स्वामी मोरकली पप्पू सत्यवीर महावीर आदि के विरुद्ध मुकदमा भूमाफिया मे दर्ज करा दिया मुकदमा की जाच दरोगा हरीश्चन्द्र शर्मा कर रहे थे एक आरोपी सत्यवीर को जेल भेजा जो जमानत पर है  एक अगस्त को तहसील बिल्सी से नायव तहसीलदार बिल्सी कमल सक्सेना राजस्व निरीक्षक विजयवीर लेखपाल अरविंद ने टीम के रुप मे आख्या दी कि जिस जमीन पर मामायादव ढावा बना है वह जमीन का स्वामी गाटा सं369 नेमसिह आदि है मामायादव ढावा अनाधिकृत बना है सी ओ सहसवान जाच कर रहे है

राघवेंद्र सिह सी ओ सहसवान ने बताया कि मुझे तहरीर मिली है जाच करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के आदेशानुसार जाच रिपोर्ट सोप दी जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published.