मुजरिया: बदायूं जनपद का गौरव बढाया/मेधावी छात्रा को राष्ट्रपति ने किया पुरस्कृत।

मुजरिया…(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर) भारत देश मे उत्तरप्रदेश के जनपद बदायू का गौरव प्राप्त करने का उल्लेख आर के पब्लिक स्कूल मुजरिया की छात्रा वर्ष 2017मे हाई स्कूल यानी कक्षा 10की छात्रा ने सी बी एस ई बोर्ड से 99’प्रतिशत अंक आने पर मेधावी छात्र/छात्राओं की सूची प्रदेश स्तर से देश स्तर पर गयी जहा पर उक्त छात्रा मिलियमसिह पुत्री अजयपालसिह निवासी ढकपुरा मीरापुर थाना मुजरिया जनपद बदायू  का नाम डा अम्बेडकर फाउंडेशन राष्ट्रीय मेरिट अबार्ड मिलने के लिए छात्रा को दिल्ली स्थित डा अम्बेडकर फाउन्डेशन भवन मे राष्ट्रपति रामनाथ कोबिद ने साठ हजार रुपया का चेक व एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया उक्त कार्यक्रम मे देश से 133छात्र/छात्राएं आई थी तथा उतरप्रदेश से मात्र चार और जनपद बदायू से दो मेधावी छात्राएं पहूची जिसमे एक मिलियमसिह थी मिलियमसिह ने वर्ष2017मे पुरस्कार को चयनित हुई थी ।
छात्रा ने बताया कि इस सफलता का श्रेय मेरे माता पिता व गुरूजन और रिश्तेदार परिवारीजन रहे क्षेत्र मे इस छात्रा की सफलता की चर्चा बनी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *