मुजरिया: बस और ट्रक की भिड़न्त में आधा दर्जन घायल।

बदायूँ/मुजरिया। मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली से बदायूं जा रही रोडवेज बस और बदायूँ की तरफ से जा रहे ट्रक की मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव तिगोड़ा में आमने-सामने से टक्कर हो गई,टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी आवाज दूर दूर तक जा पहुंची और आवाज सुनते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। टक्कर से बस में बैठे यात्रियों में हाहाकार मचने लगा और बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।

मौके पर पहुँची मुजरिया पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी पहुंचाया। बस मे सवार धर्मवीर पुत्र रामभूप उम्र 45 निवासी गांव कुबरी जरीफनगर,मनोज पुत्र रामचन्द्र उम्र 50 मुहल्ला खंडसारी बदायूं,कासिम पुत्र फतह उम्र 15 सिद्धनगला जहांगीराबाद बुलन्दशहर,योगेन्द्र कुमार पुत्र नत्थूराम उम्र 45 शिवपुरम बदायूँ की हालत गंभीर हालत देखते हुए चिक्तिसकों ने उन्हें जिला अस्पताल बदायूं रैफर कर दिया।यहाँ बताते चलें कि रोडवेज बस काफी तेज स्पीड पर थी जो कि ड्राईवर सामने से आ रहे ट्रक को देखकर भी कंट्रोल नहीं कर पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.