मुजरिया: राशन डीलर की मनमानी व घटतोली से पीडित राशन वितरण प्रणाली के उपभोक्तागण परेशान /ग्रामीणों ने की उच्चाधिकारियों से शिकायत।
बदायूँ/मुजरिया —-(डा नेत्रपालसिह सैलानी रिपोर्टर) ब्लाक सहसवान के गाव कौल्हाई मे राशन डीलर राजपालसिह की दुकान पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी (समाज कल्याण)सहसवान की उपस्थित मे गेहू चावल व मिट्टी तेल का वितरण ग्रामीणों को राशन कार्ड संख्या की पर्ची कम्प्यूटर की दुकान से मंगवा कर प्रति यूनिट से वितरण करने का कार्य चलता रहि वही पर राशन डीलर ने गेहू चावल की तुलाई मे एक किलो मे आठ सौ ग्राम देने का तथा मिट्टी तेल को एक लीटर मे नौ सौ मिली का वितरड धडल्ले से करते रहे वही पर ग्रामीण घटतौली को लेकर चिल्लाते रहे लेकिन राशन डीलर ने खकहा लेना है लो वरना यहा से जाओ राशन वितरण प्रणाली के तहत घटतौली को लेकर राशन वितरण मे लगी डयूटी पर तैनात सहायक खण्ड विकास अधिकारी (समाज कल्याण)सहसवान महेन्द्रसिह यादव ने भी शिकायत कर्ताओ की एक न सुनी ग्रामीण उपभोक्ता गण घटतोली से नाराज रहे। जब कि शासन प्रशासन के आदेश व निर्देशो का पालन करने के वजाय धज्जियां उडा रहे है । शासनादेश कागजो तक सीमित रह गये। राशन डीलर की मनमानी व घटतोली से पीडित राशन वितरण प्रणाली के उपभोक्तागण/ग्रामीण उच्चाधिकारियों से शिकायत करने को आगामी दिवस मे जाने को तहसील स्तर व जिला स्तर पर मजबूर है।