मुजरिया: संधिग्ध परस्थितियों मे विवाहिता ने बीमारी से तंग आकर फासी लगाकर जान दी।

बदायूँ/मुजरिया…(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर)थाना क्षेत्र के गाव धूरी नगला निवासी बिहारी लाल यादव के पुत्र हेमन्त की शादी हिन्दछ रीति रिवाज से विगत वर्ष एक वर्ष पूर्व जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान के गाव गुनोरा से रामरहीस यादव की पुत्री रिन्की यादव से हुई थी विगत तीन माह पूर्व रिन्की की हालात बीमारी से तंग आ गयी इलाज बरेली कासगंज व अन्य स्थानो पर कराया लेकिन हालात सुधर नही पाई बताया जाता हैं वही पर रिन्की के पिता आये और उन्होने तान्त्रिकों को रिन्की को दिखाना शुरु किया
बताया है कि 13जून को बिहारीलाल अपने घर पर राशन की दुकान पर राशन वितरण कर रहे थे उसी समय कमरे रिन्की ने गले मे फासी का फंदा डाल कर जान दे दी काफी समय बाद रिन्की दिखाई न देने पर देखा कि रिन्की फंदे पर लटकी मिली उसी समय मृतक रिन्की के पिता रामरहीश व ससुर बिहारी लाल अन्य लोगो ने मौके से पुलिस को सुचना दी पुलिस ने शव को अपने कब्जैमे लेकर शव का पंचनामा भर कर शव को पी एम कराने बदायू भेज दिया
उधर मृतक रिन्की के पिता रामरहीश यादव ने दहेज हत्या के तहत पति हेमंत यादव सासु रामबेटी ननद कमलेश व जेठ विकास यादव  सहित चार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी है मृतक रिन्की के पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज मे बोलेरो कार की मांग करते थे अब हत्या का पर्दाफाश पी एम रिपोर्ट मे खुलासा होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.