मुजरिया: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया पौधरोपण।
बदायूँ/मुजरिया…(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर)स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों बैंको स्कूलों थानापरिसर पशुसेवा केंद्र स्वास्थ्य उप केंद्र विधुत सब स्टेशन तथा विकास अश्व कल्याण समिति पर प्रातःकाल मे धवजा रोहण किया गया जगह जगह पर बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम व मिष्ठान वितरण व बाबा साहब बी आर अम्बेडकर साहब व अन्य महान पुरूषों के जी्वन पर प्रकाश डाला तथा बाबा साहब के रास्तों पर चलने का आवाहन किया इसके उपरांत पौधरोपण कार्यक्रम हुआ
स्वतंत्रता दिवस पर थानापरिसर मे थानाध्यक्ष सुधाकर सिह विधुत सब स्टेशन पर रजनीश सिह जे ई बैक आफ बडौदा मे मैनेजर कृषिइण्टर कालेज एस एस गर्ल्स इण्टर कालेज मे प्रधानाचार्य ने बी आर सी केन्द्र कौल्हाई मे राजन यादव विकास अश्व कल्याण समिति कौल्हाई मे एन पी एस सैलानी स्वास्थ्य उप केंद्र कौल्हाई मे संतोष कुमारी आशा पशु सेवा केंद्र कौल्हाई मे शैलेन्द्र सिह तथा परिषदीय स्कूलों मे कौल्हाई मे जमील अहमद मुजरिया मे रामप्रताप मिश्रीपुर मुकुइया मे अशोक यादव ने धवजारोहण किया तथा जगह जगह स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करके महान पुरूषों को याद किया व बा बा साहब बी आर अम्बेडकर के जीवन को विस्तार से बताया रास्ते पर छात्र को चलना चाहिए परिश्रम व त्याग मिशन मे सम्पूर्ण करना इसके बाद मे पौधारोपण कार्यक्रम हुआ फिर सफाई स्वच्छता अभियान भी चला बच्चों की रैली निकाली गई। तथा राजकीय पशु चिकित्सालय सहसवान मे डा ए के सिह ने धवजा रोहण करके पौधरोपण किया ब्लॉक प्रमुख सहसवान नेमसिह भी मौजूद रहे।