मुजरिया : 315 बोर व दो जिंदा कार0 सहित एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष मुजरिया सुधाकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त देशराज उर्फ देशा पुत्र दंगल सिंह निवासी ग्राम मूसेपुर थाना मुजरिया जनपद बदायूं को एक तमंचा देशी 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 138/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभि0 देशराज उर्फ देशा उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । थाना स्थानीय पर अभि0 देशराज उर्फ देशा उपरोक्त के विरुद्ध कई मुकदमें पंजीकृत हैं एवं दुराचारी सूची में भी नाम है ।