मुरादाबाद: एसडीएम ने गठित टीम को योजनाओं के प्रति पात्रों को चयनित करने के दिए निर्देश। (हिलाल अकवर की रिपोर्ट)
मुरादाबाद/बिलारी। नगर के एसडीएम कार्यालय पर उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने फरियादियों की फरियाद सुनी। इसके अलावा राजस्व विभाग की गठित टीम को निर्देशित किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र को ही मिलना चाहिए। इसी को लेकर उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि 14 अप्रैल से 5 मई तक बिलारी तहसील के 17 गांव का चयन किया गया है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ पात्रों को निशुल्क दिया जाएगा। इसके अलावा जीवन सुरक्षा बीमा योजना हेतु पात्र लाभार्थियों के फार्म भरने का कार्य राजस्व विभाग की टीम लगाकर लाभार्थियों को चिन्हित किया जा रहा है। जिसका ब्योरा विभागीय कंप्यूटर में दर्ज किया जाएगा। इस के अलावा उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य सरकार की मंशा को पूरा करना है। पात्रों का नाम सूची में दर्ज कर उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।