मुरादाबाद: एसडीएम ने विरोध करने वाले लोगों को समझाकर कराया टीकाकरण। (हिलाल अकबर की रिपोर्ट)

मुरादाबाद/बिलारी। तहसील क्षेत्र के गांव हाजीपुर में एक बच्चे की मौत हो गई थी गांव वासियों का आरोप था कि हमारे बच्चे की मौत टीकाकरण की वजह से हुई है जबकि आयोजित कार्यक्रम के तहत चिकित्सा टीम के साथ पहुंचे एसडीएम रामप्रकाश सिंह ने उनके आरोपों को निराधार बताते हुए बात को समाप्त कर दिया और उन्होंने बैठक कर सभी से बारीकी से वार्ता की तो उनके समझाने से विरोध करने वाले 15 लोग अपने अपने बच्चों को टीकाकरण के प्रति रजामंद हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें यह डर था कि टीकाकरण के बाद बच्चों की जान को खतरा बन सकता है जबकि इस बात का खुलासा कर दिया गया कि टीकाकरण बच्चों के भविष्य के लिए हितकारी है। इस दौरान एसडीएम रामप्रकाश के अलावा चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संदीप गुप्ता के साथ चिकित्सा टीम मौजूद रही। इसके अलावा उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हाजीपुर और मनकुला आदि गांवों से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत एक हजार लाभार्थियों का चयन करके फार्मों का कलेक्ट किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना लाभार्थियों को निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। सरकार की इस योजना में लाभार्थी को 5 लाख रूपय धनराशि का अनहोनी पर प्रदान किया जाएगा जबकि आकस्मिक और दुर्घटना बीमा की अलग-अलग कंडीशन है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी 48 तरह के वर्कर हैं जो कम आय वाले हैं इन लोगों का ही चयन किया जाना है। इसके अलावा नगर व देहात में इस योजना का लाभ दिलाने के लिए फार्म भरे जाने में गति तेज हो चुकी है। इसके अतिरिक्त धर्मपुर कला के गेहूं क्रय केंद्र पर औचक निरीक्षण किया। जिसमें एक गेहूं से भरी संदिग्ध ट्राली मिली जिसका लेखा-जोखा गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी नहीं दिखा सका। एसडीएम रामप्रकाश सिंह में गेहूं से लदी ट्राली बरामद कर कोतवाली प्रांगण खड़ी करा दी। उन्होंने बताया कि लेखा-जोखा नहीं दिया गया तो केंद्र प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.