मुरादाबाद: कवरेज के दौरान पत्रकारों पर हमला -मुकदमा दर्ज। (हिलाल अकबर की रिपोर्ट)
मुरादाबाद/बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगलिया जट्ट राशन कोटेदार चयन के लिए खुली बैठक का आयोजन किया जा रहा था। गांव के ही जीआईसी इंटर कॉलेज के प्रांगण में यह कार्यक्रम चल रहा था तभी कवरेज के लिए आए पत्रकार पर दबंगों ने हमला कर दिया मौके पर मौजूद पुलिस भी तमाशा देखती रही। इस दौरान खुली बैठक ना होने पर अब्दुल मजीद पक्ष के लोग भड़क गए और उन्होंने पंचायत सचिव रामप्रकाश सिंह को घेर लिया इस पर कवरेज के दौरान फोटो खींच रहे पत्रकार अभिषेक चौधरी से अब्दुल मजीद साजिद वाजिद सत्तार गफ्फार अशफाक सायं आरिफ शरीफ लताफत अजीज गुलशेर नबी जान अलीशेर नबी हसन अब्दुल हसन अल्ताफ सुलेमान कमल हासन सलीम खुर्शीद साबिर आदि ने अभद्रता की और विरोध करने पर मारपीट शुरु कर दी और कैमरा छीनने का प्रयास किया पत्रकार साथी अभिषेक चौधरी को गिरता देख वहां मौजूद अन्य पत्रकार मोबीन अहमद विमल चौहान मोहम्मद अलीम शकील अहमद अभिषेक को बचाने पहुंचे तो उक्त दबंगों ने सभी के साथ मारपीट शुरु कर दी पुलिस तमाशा देखती रही जबकि कुछ ग्रामीणों ने पत्रकारों का साथ दिया। एक्टिव प्रेस क्लब के अध्यक्ष अब्दुल वारिस पाशा के नेतृत्व में अभिषेक चौधरी ने कोतवाली में नामजद तहरीर दी है इसके साथ प्रत्यक्षदर्शियों के हस्ताक्षर की प्रति संलग्न की गई है।