मुरादाबाद: कुशीनगर दुर्घटना में मासूम बच्चों की मौत पर दी श्रद्धांजलि। (हिलाल अकबर की रिपोर्ट)
मुरादाबाद/बिलारी। नगर के मोहल्ला हर्ष नगर स्थित महाराणा प्रताप विद्या मंदिर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने कैंडल जलाकर रेल और स्कूल बस की दुर्घटना में 13 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानाचार्य कुमारी उर्वशी गोस्वामी ने बोलते हुए कहा कि उक्त घटना में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटना ना हो सके। प्रशासन को स्कूल से संबंधित रूपरेखा बनानी चाहिए। शोक सभा में के पी सिंह राणा, उर्वशी गोस्वामी के अलावा खुशबू, ममता कश्यप, माधवी गुप्ता, अलका पाल, कौशल सिंह, पहल, जिया, पूर्वी, रितेश, लव, दिव्यांशी, अभिजीत, अनुष्का आदि सहित अनेकों बच्चे मौजूद रहे।