मुरादाबाद: घर के सामने मंदिर पर खेल रहे बहन-भाई हुए गायब। (हिलाल अकवर की रिपोर्ट)
मुरादाबाद/बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के रुस्तम नगर सहसपुर के बाल्मीकि बस्ती निवासी हरिओम पुत्र हुकमी ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि उसकी 12 वर्ष की बेटी अनीता और 10 वर्षीय पुत्र कुलदीप घर के पास के मंदिर में बीती 31 मार्च को शाम के समय खेल रहे थे तभी देर रात तक वह घर नहीं आए आसपास काफी तलाशने के बाद कोई सुराग नहीं मिल सका इसी को लेकर 2 अप्रैल को कोतवाली में तहरीर दी गई थी जिसके चलते अभी तक दोनों बहन भाई का कोई भी पता नहीं लग सका है पिता हरिओम ने गुरुवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस से जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार की है पुलिस ने आश्वासन देकर कहा है कि जल्दी दोनों का पता लगाया जाएगा।