मुरादाबाद: तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी जन समस्याएं। (हिलाल अकबर की रिपोर्ट)
मुरादाबाद/बिलारी। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें अनेक फरियादी अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। दिवस में ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग की रही इनमें से कुछ का निस्तारण तो मौके पर ही कर दिया गया और बाकी की बची शिकायतों के लिए टीम गठित कर संबंधित विभाग के अधिकारियों कोतवाल एक संज्ञान लेने के निर्देश दिए गए ।मुख्य विकास अधिकारी मृदुल चौधरी एवं एसडीएम रामप्रकाश सिंह ने समस्या को अपने संज्ञान में लेकर उनका त्वरित निस्तारण किया और अन्य फरियादियों को समाधान का आश्वासन दिया है मंगलवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने सभी से अवगत होकर कहा कि वह अपने कार्य के प्रति सचेत रहें और कोई लापरवाही संज्ञान में आती है उसके साथ विभागीय कार्यवाही की जाएगी उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य तहसील को वाद रहित बनाना है। इसके अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर सिंह ने बोलते हुए कहा कि कानून से संबंधित कोई समस्या आती है उसके प्रति हमें अवगत कराएं त्वरित समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर चिकित्सा विभाग आपूर्ति विभाग विद्युत विभाग नगर पालिका वन विभाग बाल विकास विभाग राजस्व विभाग पुलिस विभाग आदि से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के अलावा तहसीलदार न्यायिक सुनील कुमार त्रिवेदी, वीडीओ सुधा आर्य आदि मौजूद रहे।